Madhya Pradesh

परीक्षा विवाद डीईओ ने स्वीकारा प्रश्नपत्र त्रुटि, संचालनालय ने दोषी ठहराया

Share

महासमुंद जिले में चौथी कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पूछे गए विवादास्पद प्रश्न को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) विजय कुमार लहरे को दोषी पाया गया है। प्रश्नपत्र में एक सवाल था, “मोना के कुत्ते का क्या नाम है?” और इसके विकल्पों में ‘राम’ का नाम शामिल था, जिसे विश्व हिंदू परिषद ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। संचालनालय की जांच में पता चला कि प्रश्नपत्र उनके द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र की प्रति के अनुरूप मुद्रित नहीं था, इसके बावजूद डीईओ ने सुधार के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पहले ही डीईओ ने मीडिया के सामने खेद जताते हुए आश्वस्त किया था कि भविष्य में इस प्रकार की त्रुटि नहीं होगी और प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button