Madhya Pradesh

अस्पताल में विवाद, डिप्टी CM ने दिए सख्त निर्देश

Share

शहडोल जिले में कांग्रेस नेता और उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के बीच अस्पताल व्यवस्थाओं को लेकर हुई बहस ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया। गुरुवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ब्यौहारी सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली और ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने बराछ अस्पताल में डॉक्टरों की जगह कुत्तों के रहने का उदाहरण देते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति पर सवाल किया। उप मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए पुष्पेंद्र से उप स्वास्थ्य केंद्रों में जिम्मेदार अधिकारियों के बारे में पूछा, लेकिन सटीक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरी जानकारी रखने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दवा वितरण और मरीजों के इलाज में सुधार के सख्त निर्देश दिए। इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शहडोल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और राजनीतिक बयानबाजी दोनों चर्चा में आ गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button