Madhya Pradesh

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश, शिक्षकों की छुट्टियों और धरनों पर लगी रोक

Share

मध्यप्रदेश सरकार ने साढ़े तीन लाख शिक्षकों पर एस्मा (अतिरिक्त सेवा बाध्यता आदेश) लगा दिया है, जिसके तहत शिक्षक और कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी से इनकार नहीं कर सकेंगे और अगले दो महीने तक छुट्टियों और धरना-प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू करने के लिए जारी किया गया है। सरकार ने यह कदम 7 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए उठाया है, जिनमें पूरे प्रदेश से लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। नियम का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर कार्य में बाधा डालने या ड्यूटी से मना करने को कानूनन दंडनीय माना जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button