Madhya Pradesh
बीजेपी दफ्तर में हंगामा: महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस का हमला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में एक महिला द्वारा धरना दिए जाने का मामला सामने आया है, जहां वह अपनी मांगों पर सुनवाई न होने से नाराज होकर हंगामा करती नजर आई। महिला ने भाजपा की एक नेत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई और कहा कि उसे जान से मारने व बेटी के अपहरण की धमकियां मिल रही हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता राहुल राज ने आरोप लगाया कि जनसुनवाई के लिए तैनात मंत्रियों की मौजूदगी के बावजूद महिला एक घंटे तक अपनी नाबालिग बच्ची के साथ रोती-बिलखती रही, लेकिन किसी भी भाजपा नेता ने उसकी बात नहीं सुनी। कांग्रेस ने इसे नारी सम्मान के दावों के खिलाफ बताते हुए सरकार से जवाब मांगा है।







