Chhattisgarh
सुकमा के डब्बामरका गांव में अज्ञात बीमारी से युवक की मौत, कई लोग संक्रमित

सुकमा जिले के डब्बामरका गांव में अज्ञात बीमारी ने फिर भय पैदा कर दिया है, जिससे एक 27 वर्षीय युवक वेट्टी मुंडा की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग इसी बीमारी से पीड़ित पाए गए। युवक पिछले तीन दिनों से हाथ-पैर में तेज सूजन और दर्द से परेशान था और उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची और संक्रमित लोगों का उपचार शुरू किया गया। यह सिलसिला पिछले पांच वर्षों से जारी है, लेकिन अब तक किसी भी बीमारी का ठोस कारण सामने नहीं आया है। स्थानीय स्तर पर आयरन युक्त पानी पीने और महुआ शराब के अधिक सेवन को संभावित कारण माना जा रहा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग भी इस तरह की बीमारियों पर निगरानी रख रहा है।







