ChhattisgarhRegion

मन लगाकर करें पढ़ाई, तभी उस विषय में बढ़ेगी रुचि: डा. सोनाली

Share


रायपुर। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चों को मनोबल बढ़ाने और उत्साह के साथ परीक्षा की तैयारी में जुटने के लिए मोटिवेट करने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की प्रिंसिपल साइंटिस्ट सोनाली देवले महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने 12वीं के बच्चों से बात की। उन्हें विषय चयन पर कहा कि वे किसी के दवाब में आकर पढ़ाई न करें। जिस विषय में रुचि है, उसी की आगे पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि दबाव में नहीं, मन लगाकर पढ़ाई करें। तभी उस विषय में आपकी रुचि बढ़ेगी।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एंटोमोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रिसिंपल साइंटिस्ट डा. सोनाली देवले ने 10वीं के बाद विषय का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अब आप 12 क्लास में हैं, तो ऐसे विषय का चयन करना, जिसमें आपकी रुचि अधिक हो। क्योंकि जिस विषय में रुचि अधिक होगी, उस विषय में अध्ययन आसान होगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि विषय का चयन करते समय उस विषय में भविष्य में कितना स्कोप है, इसकी जानकारी जरूर जुटाना।
डा. सोनाली ने बच्चों को एग्रीकल्चर के कई ब्रांच के बारे में बताया और कहा कि उसमें भी रिसर्च कर सकते हैं। इससे पूर्व डा. सोनाली का स्वागत स्कूल के उप प्राचार्य राहुल वोडि़तेलवार ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनिधि रोकड़े और आभार प्रदर्शन तृप्ति अग्निहोत्री ने किया। कार्यक्रम में विशेष रुप से स्कूल प्रभारी परितोष डोनगांवकर और सह प्रभारी नवीन देशमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button