Chhattisgarh
136 करोड़ के शराब घोटाले में केडिया डिस्टलरी मालिक नवीन केडिया गिरफ्तार

झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB/EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केडिया डिस्टलरी के मालिक नवीन केडिया को गिरफ्तार किया है। उसे गोवा से पकड़ा गया, जिसके बाद झारखंड की टीम ट्रांजिट रिमांड पर रांची के लिए रवाना हो गई है। आरोप है कि नवीन केडिया ने झारखंड में बड़े पैमाने पर देशी शराब की सप्लाई की थी, जिससे राज्य सरकार को करीब 136 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। जांच में यह भी सामने आया है कि इस अवैध सप्लाई के बदले प्रति कार्टून 300 से 600 रुपये तक का कमीशन अधिकारियों को दिया जाता था। मामले में पूछताछ से बचने के लिए नवीन केडिया ने अग्रिम जमानत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच एजेंसियां उससे आगे की पूछताछ की तैयारी कर रही हैं।







