Chhattisgarh
प्रश्न पत्र में विवादित विकल्प, DEO ने भविष्य में सावधानी का वादा किया

जिला में आयोजित कक्षा चौथी की अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय के एक प्रश्न के संभावित उत्तरों में ‘राम’ का विकल्प विवाद का कारण बन गया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी विनय लहरे ने खेद जताया और आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी त्रुटि न दोहराई जाए, इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र का चयन व प्रिंटिंग प्रक्रिया में यह गलती हुई थी, लेकिन जैसे ही स्थिति सामने आई, तत्काल विकल्प बदल दिया गया। DEO ने यह भी कहा कि विभाग की मंशा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी और उन्होंने इस घटना के लिए विनम्रतापूर्वक खेद व्यक्त किया।







