Chhattisgarh

डीईओ पर सैनिक स्कूल स्थल चयन को लेकर विरोध प्रदर्शन

Share

गरियाबंद जिले में सैनिक स्कूल को लेकर विवाद गर्मा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर स्कूल को जिला मुख्यालय से बाहर स्थानांतरित करने और शासन को गलत जानकारी देने के आरोप लगे हैं। भाजपा के विरोध के बाद अब कांग्रेस ने भी डीईओ के खिलाफ मोर्चा खोला। कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक पर प्रदर्शन किया और डीईओ का पुतला दहन किया। कांग्रेस का आरोप है कि जिले के पांचों अनुविभागों से भूमि संबंधी जानकारी लिए बिना ही स्कूल स्थल का एकतरफा चयन किया गया। वहीं प्रशासन का कहना है कि डीईओ ने पांच अनुविभाग के एसडीएम को आवश्यक 70 एकड़ भूमि की मांग पत्र के माध्यम से भेजी है। पिछले चार महीनों में जिले में प्रशासनिक कसावट की कमी के कारण कई योजनाओं और निर्माण कार्यों में खामियां सामने आई हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button