ChhattisgarhCrimeRegion

जज के सरकारी मेल आईडी में मिला राजनांदगांव जिला न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी

Share


राजनांदगांव। एक जज के सरकारी मेल आईडी में राजनांदगांव जिला न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी जैसे हुई वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तत्काल न्यायाधीशों ने एसपी अंकिता शर्मा को इसकी जानकारी दी। एहतियातन कोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ता और अन्य पुलिस अफसर पहुंचकर जांच कर रहे है। यह पहला मौका है जब राजनंदगांव न्यायालय को घातक विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या मेल किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पुलिस तमाम सवालों को लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। तत्काल कोर्ट में मौजूद न्यायाधीशों समेत अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टॉफ को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि आरडीएक्स से कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी की जांच के लिए सायबर की टीम को तुरंत निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि थ्रेट की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षागत आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मेल के संबंध में सूचना और जानकारी जुटाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि न्यायालय को आरडीएक्स से प्लांट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। यह जांच का विषय है कि मेल कहां से और किसने भेजा है।
इधर कोर्ट परिसर में जांच पड़ताल के चलते न्यायालीन कामकाज पर असर पड़ा। आज कोर्ट में कई अहम सुनवाई भी थी। फरियादी और अन्य लोग परेशान रहे। बम की खबर के बाद सबसे पहले पुलिस ने न्यायाधीशों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं अधिवक्ताओं से भी परिसर से तत्काल बाहर जाने की गुजारिश की गई। बम से परिसर को उड़ाने की धमकी के मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि कोर्ट के शासकीय मेल में धमकी को जांच के दायरे में लिया गया है। यह एक गंभीर मामला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button