Chhattisgarh

सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाले तीन युवक गिरफ्तार

Share

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने की चाह में तीन युवकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। गुंडरदेही थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर चाकू लहराते हुए गाली-गलौच का वीडियो पोस्ट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वीडियो में युवक खुलेआम चाकू लहरा रहे थे और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन सकता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्की बिझेकर (18 वर्ष), संस्कार सोनी (23 वर्ष) और पदुम भारती गोस्वामी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और अश्लील भाषा का प्रयोग अपराध है, और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button