Chhattisgarh

बीईओ कार्यालय में रिश्वत का आरोप, शिक्षक ने एसडीएम से की शिकायत

Share

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा बीईओ कार्यालय में एक शिक्षक के साथ रिश्वत मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। शासकीय प्राथमिक शिक्षक तेज सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनके पारिवारिक मेडिकल बिल पर हस्ताक्षर करने के बदले कार्यालय का एक बाबू उनसे 5 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर बाबू ने अभद्र व्यवहार किया और निलंबन की धमकी दी। शिक्षक ने इस मामले की लिखित शिकायत एसडीएम आष्टा को सौंप दी है। शिक्षा विभाग में यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया और तहसीलदार राम लाल पगारे ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button