Chhattisgarh
जीजीसीयू राष्ट्रीय परिसंवाद में कुलपति का कथाकार पर सार्वजनिक अपमान, वीडियो वायरल

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीसीयू) एक बार फिर विवादों में घिर गई है। हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने आमंत्रित कथाकार मनोज रूपड़ा का भरी सभा में अपमान किया, जिसकी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कुलपति के संबोधन के दौरान मनोज रूपड़ा के साथ अनुचित टिप्पणी की गई और उन्हें मंच से जाने के लिए कहा गया, साथ ही भविष्य में दोबारा बुलाने से भी रोक लगा दी गई। इस पूरे घटनाक्रम को अकादमिक जगत में दुर्भाग्यपूर्ण बताया जा रहा है।







