Madhya Pradesh
नगर पंचायत में झगड़ा अध्यक्ष पति व पार्षद पति पर FIR, सीएमओ पर भी शिकायत

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर नगर पंचायत में सियासी विवाद तेज हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष कविता पाठक के पति विकास पाठक और पार्षद पति कपिल मिश्रा के खिलाफ सीएमओ आनन्द शर्मा ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने के आरोप में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता कविता पाठक ने भी सीएमओ के खिलाफ गाली-गलौज, जलील करने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में आवेदन दिया है। अधिकारी और नेता के बीच यह विवाद पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया है।







