Chhattisgarh

सचिन पायलट का रायपुर दौरा मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर साधा तंज

Share

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के आज रायपुर दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रामविचार नेताम ने पायलट के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस विपक्ष में है, इसलिए उन्हें बैठक करने का अधिकार है, लेकिन पार्टी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है और इसमें सफल नहीं होगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सचिन पायलट सैर-सपाटा कर के चले जाएंगे और ईंधन की कमी होगी तो भरकर चले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट आज दोपहर रायपुर पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों और नव-नियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं मंत्री नेताम ने जी राम जी योजना और धान खरीदी को लेकर कहा कि सरकार पूरी कार्ययोजना के साथ काम कर रही है और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button