जबलपुर में Congress पार्षद पर बमबाजी का आरोप, NSA लगाया गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में लाल मीठी चुंगी चौकी इलाके में स्थित भगवानदास टेंट हाउस और उसके घर पर दो दिनों तक बमबाजी और पत्थरबाजी की गई। इस वारदात में स्थानीय कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह ठाकुर और उनके परिवार वालों पर आरोप लगे हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। आरोप है कि दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी और पत्थरबाजी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित पूनम थदानी ने बताया कि उनकी तीन मंजिल की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा और करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ। घटना में बच्ची जैस्मिन गंभीर रूप से घायल हुई और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है। इस मामले में बमबाजी में शामिल दो आरोपियों, राजेश ठाकुर उर्फ भैया और राजेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू, पर एनएसए (National Security Act) की कार्रवाई की गई है, जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।







