ChhattisgarhUncategorized

लोरमी स्कूल में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने तत्काल निलंबन किया

Share

लोरमी के शासकीय प्राथमिक स्कूल लाखासार में सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम शराब पीकर स्कूल पहुंचे, जिससे जिले के शिक्षा विभाग की साख को गहरा झटका लगा। यह घटना 05 जनवरी 2026 की बताई जा रही है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। मामले की जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने लक्ष्मण कोलाम को तत्काल निलंबित कर दिया। बीईओ ने पुष्टि की कि शिक्षक का यह आचरण शासकीय सेवा नियमों के पूर्णतः विपरीत था। शराब के नशे में विद्यालय पहुंचना न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा और अनुशासन के लिए खतरा था, बल्कि इससे शिक्षा विभाग की सार्वजनिक छवि भी प्रभावित हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीर मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन के रूप में बताया। त्वरित कार्रवाई करते हुए डीईओ ने नियम 09(क) के अंतर्गत लक्ष्मण कोलाम को निलंबित किया और उनके मुख्यालय कार्यालय को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी निर्धारित किया। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस कदम को शिक्षा विभाग द्वारा यह संदेश माना जा रहा है कि शिक्षकों के अनुशासन और आचरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button