ChhattisgarhRegion

युवा कैट के सदस्यों ने एम्पायरियन लेक रिजॉर्ट में मनाया नया साल

Share


रायपुर। व्यापारियों के राष्ट्रीय संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की युवा इकाई के सदस्यों ने नये साल के अवसर पर बालोद जिले के तान्दुला डैम पर स्थित एम्पायरियन लेक रिज़ॉर्ट में पिकनिक का लुफ्त उठाया। कैट के प्रदेश मंत्री वैभव सालुंखे ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कैट सदस्यों की यह यात्रा अत्यंत मनोरंजक, उत्साहवर्धक और आपसी समन्वय से भरपूर रही। ऐसे आयोजनों से युवाओं में संगठन के प्रति जुड़ाव और सहयोग की भावना मजबूत होती है। इससे पूर्व कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर परवानी ने युवा सदस्यों को राजधानी रायपुर से बस के द्वारा रवाना किया और अपनी शुभकामनाएँ दी। इस पिकनिक में युवा कैट अध्यक्ष कांति पटेल, पूर्व अध्यक्ष अवनीत सिंह, महामंत्री रतन सिंह, कार्यकारी महामंत्री हिमांशु वर्मा, कम्प्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने सहभागिता की और आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button