Madhya Pradesh

कोहरे के कारण वाहन ट्राले से टकराया, 2 की मौत और 5 घायल

Share

उज्जैन में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। तेलंगाना से अयोध्या दर्शन के लिए आ रही ‘तूफान’ गाड़ी नागझिरी थाना क्षेत्र के चंदेश्वरी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हादसे में ड्राइवर और उसके बगल में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया, जबकि अन्य चार का इलाज उज्जैन के जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button