Chhattisgarh

राजनांदगांव में अवैध गुटखा का कारोबार, जीएसटी की टीम ने मारा छापा

Share

राजनांदगांव . शहर सहित जिलेभर में अवैध गुटखा का कारोबार बेधड़ चल रहा है. जिस पर ना तो प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और ना ही विभाग. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बूरा असर पड़ रहा है. आज की युवा पीढ़ी भी इस नशे की ओर खिंची चली जा रही है. इस अवैध जर्दायुक्त गुटखा का गोदाम लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बनभेड़ी में बदस्तूर चल रहा था. जिस पर कल देर रात दुर्ग जीएसटी की टीम ने छापा मारा और कार्रवाई की.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दो से तीन दिन पूर्व दुर्ग में जीएसटी की टीम ने कई गुटखा व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की थी. जिसके इनपुट के आधार पर राजनांदगांव में भी जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. कल देर रात जीएसटी की टीम ने राजनांदगांव शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बनभेड़ी में डीपीएस स्कूल के पीछे बंद गोदाम में छापामार कार्रवाई की है. उक्त बंद गोदाम में सीएसटी की टीम को अनेक प्रकार की मशीने और कच्चे सामान सहित सितार पाऊच मिले है. जिस पर जीएसटी की टीम कार्रवाई कर रहा है. कार्यवाही के संबंध में कविता ठाकुर एसिस्टेंड कमिश्नर दुर्ग ने बताया की इनपुट के आधार पर कार्यवाही की गई है, पूरी जानकारी ऑफिस से कल बता चल पाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button