Madhya Pradesh

उद्घाटित हुआ विश्व का पहला ‘सुख शक्ति धाम’, नारायण मूर्ति ने किया लोकार्पण

Share

रतलाम नगर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। पद्म विभूषण नारायण मूर्ति ने विश्व का पहला निजी ‘सुख शक्ति धाम’ भव्य रूप से लोकार्पित किया। यह केंद्र आत्म-निरीक्षण, मानसिक शांति और नैतिक जीवन मूल्यों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वल्लभ भंसाली ने की, जबकि इनाम सेक्युरिटीज़ के अध्यक्ष नेमीश भाई शाह, इप्का समूह के प्रेमचंद गोधा और कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप विशिष्ट अतिथि रहे।

सुख शक्ति धाम को आत्म-जागरण का केंद्र बताया गया है, जहां व्यक्ति अपने भीतर की स्पष्टता, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व को महसूस कर सके। वल्लभ भंसाली ने बताया कि स्थायी समाज परिवर्तन बाहरी व्यवस्था से नहीं बल्कि व्यक्ति के आत्म-अनुशासन और मूल्यों से आता है। उन्होंने रतलाम को इस केंद्र के लिए चुना और उम्मीद जताई कि युवा इस पहल में सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे। सुख और शक्ति के मूल्यों को विकसित करना प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button