Chhattisgarh

रायपुर में हिट-एंड-रन विधायक के बेटे पर आरोप, तीन अन्य फरार

Share

राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अग्रसेन धाम के पास देर रात लगभग 2 बजे हिट-एंड-रन की घटना घटी। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वर्तमान में अस्पताल में इलाजाधीन है। इस मामले में पुलिस ने भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। कार में लक्की सिंह के साथ दो युवक और दो युवतियां सवार थीं, और पुलिस अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि लक्की सिंह के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button