भिलाई में मोदी बायोटेक प्लांट दूषित पानी से किसान और पशु परेशान

भिलाई के ग्राम क्षेत्र में स्थित ‘मोदी बायोटेक प्लांट’ स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन जहरीला और दूषित पानी बिना किसी ट्रीटमेंट के सीधे खेतों और निस्तारी नालों में बहा रहा है, जिससे कृषि भूमि बंजर हो रही है और मवेशियों की मौत हो रही है। इसके अलावा भू-जल का अत्यधिक दोहन होने से आसपास के गांवों में पानी का स्तर लगातार गिर रहा है, जिससे गर्मी से पहले ही जल संकट गहराने लगा है।
हालांकि ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन और पर्यावरण विभाग अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। जांच टीमें केवल खानापूर्ति के लिए निरीक्षण करती हैं। यदि जल्द ही प्लांट की अनियमितताओं पर रोक नहीं लगाई गई और पर्यावरण सुरक्षा के ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ग्रामीण उग्र जन आंदोलन के लिए मजबूर हो सकते हैं।







