Madhya Pradesh
कांग्रेस ने शुरू की दो पदयात्रा, ग्राम-वार्ड-पंचायत स्तर तक संगठन का पुनर्गठन

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज से दो पदयात्रा शुरू की हैं। एक पदयात्रा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान के रूप में निकली, जबकि दूसरी पदयात्रा रायसेन जिले में किसान कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए। सीहोर जिले के इछावर विधानसभा के खेरी गांव में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्गठित किया जा सके। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि 45 दिन के इस कार्यक्रम में जनता से मिलकर सरकार की गलतियों और नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी और जिला, ब्लॉक, वार्ड और पंचायत स्तर तक कांग्रेस का विस्तार किया जाएगा।







