Madhya Pradesh

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज गिरने से मौत, परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया

Share

मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से एक मरीज गिर गया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ और परिजन उसे तत्काल इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसे ट्रामा वार्ड में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मृतक सुरेश, निवासी चीरा खदान, को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया। जानकारी के अनुसार, सुरेश को 3 जनवरी की रात 1 बजे बाएं पैर और सिर में चोट के कारण भर्ती किया गया था। मृतक की पत्नी स्मृति बाई ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि मरीज के पास सभी थे और परिजन थोड़ी देर के लिए इधर-उधर गए थे। उनका सवाल है कि क्या डॉक्टर और स्टाफ थोड़ी निगरानी नहीं रख सकते थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button