Chhattisgarh

अंबेडकर अस्पताल ने दुर्लभ SCAR ऑपरेशन में 40 वर्षीय मरीज की जान बचाई

Share

रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने चिकित्सा जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने 40 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाते हुए ‘स्पॉन्टेनियस कैरोटिड आर्टरी रप्चर’ (SCAR) का सफल ऑपरेशन किया, जो छत्तीसगढ़ का पहला और दुनिया के दुर्लभतम मामलों में से एक है। रायपुर के रहने वाले इस दुकानदार के गले में अचानक दर्द और सूजन उत्पन्न हुई और वह बेहोश हो गया। तुरंत उसे अस्पताल लाया गया, जहां सीटी एंजियोग्राफी में दायीं कैरोटिड आर्टरी के स्वतः फटने और Pseudoaneurysm बनने का पता चला। विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू के अनुसार, बिना किसी चोट या बीमारी के ऐसा होना अत्यंत दुर्लभ है और पूरे विश्व में अब तक केवल 10 मामले ही दर्ज हुए हैं। ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था क्योंकि सर्जरी के दौरान मस्तिष्क में खून का थक्का पहुँचने से लकवा या मृत्यु का खतरा था। इसके बावजूद डॉ. साहू की टीम ने यह जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया, और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं सुपरिटेंडेंट डॉ. संतोष सोनकर ने इसे संस्थान के लिए मील का पत्थर बताया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button