Chhattisgarh

राजेश मूणत ने लिया विकास कार्यों का जायजा, खारून नदी प्रदूषण पर चेतावनी

Share

रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर पूरी तरह ‘एक्शन मोड’ में हैं। लगातार तीसरे दिन सुबह 8 बजे से उन्होंने सरोना और चंदनडीह क्षेत्रों में सघन निरीक्षण किया, जिसमें नगर निगम की महापौर मती मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। चंदनडीह में 80 करोड़ रुपये की लागत से बने एसटीपी प्लांट का निरीक्षण करते समय मूणत नाराज हो गए, जब पता चला कि ‘चिंगरी नाला’ का गंदा पानी सीधे खारून नदी में जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि नाले के पानी के शुद्धीकरण के लिए तत्काल योजना बनाई जाए, साथ ही बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा, सरोना से महादेव घाट तक नए बायपास रोड और अमृत मिशन 2.0 के तहत भव्य उद्यान निर्माण के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। मूणत ने कहा कि उनका संकल्प ‘स्वच्छ और स्वस्थ पश्चिम’ है और अधिकारियों की लापरवाही या सरकारी धन के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण में महापौर, आयुक्त, जोन अधिकारी, योजना शाखा के अधिकारी, भू-राजस्व निरीक्षक, पटवारी और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button