Madhya Pradesh
SDM कार्यालय में भीषण आग, जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज जले

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के बीच स्थित एसडीएम कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कार्यालय में रखे जाति प्रमाण पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि अन्य राजस्व दस्तावेज सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एसडीएम मणिन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण फिलहाल अज्ञात है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।







