Chhattisgarh

धार्मिक आयोजन में हिंसा बुजुर्ग महिलाओं पर युवक का हमला

Share

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रविवार को सत्संग कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर एक युवक ने अचानक डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, महिलाएं एक कमरे में सत्संग कर रही थीं, तभी युवक वहां पहुंचा और बिना किसी विवाद के उन पर हमला करने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं जान बचाकर इधर-उधर भागने लगीं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button