ChhattisgarhRegion

15 जनवरी को 5 लाख विद्यार्थी एक साथ गायेंगे वंदे मातरम्, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की वर्षा

Share

रायपुर। वंदे मातरम् गीत के 150 वीं वर्षगाँठ पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 5 लाख विद्यार्थी एवं युवा 15 जनवरी को दोपहर 12:55 बजे एक साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गान करेंगे। सेना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। वहीं मुख्य आयोजन सुभाष स्टेडियम में होगा, जिसमे 20 हज़ार युवा वंदे मातरम् गायन करेंगे। इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी। साथ ही देशभक्ति गीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
कार्यक्रम संयोजक श्री दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर भारत देश का पहला लोकसभा क्षेत्र हैं जहाँ एक साथ-एक ही समय पर 5 लाख युवाओं द्वारा वंदे मातरम् का गान किया जाएगा। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल- कॉलेजों में वंदे मातरम् गीत का देश की आजादी में योगदान विषय पर स्थानीय विद्यार्थी द्वारा वाचन किया जाएगा। साथ ही सभी स्कूल और कॉलेजों में वंदे मातरम् के हिंदी अर्थ की कॉपी भी विद्यार्थियों को दिए जाएँगे।

15 जनवरी को 5 लाख विद्यार्थी एक साथ गायेंगे वंदे मातरम्, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की वर्षा
बैठक में सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम गीत का रायपुर का यह आयोजन इतिहास रचेगा. वंदे मातरम विद्यार्थियों में देशभक्ति का भाव जागृत करने में आज भी प्रासंगिक है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, निजी विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष वी के गोयल, पंडित रविशंकर विवि के कुलसचिव एस के पटेल, कुलसचिव तकनीकी विवि के कुलसचिव दिनेश सिन्हा, आयुष विवि के कुलसचिव एडिशनल डायरेक्टर एविएशन सूरज कुमार साहू, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ ए एस कन्नौजे एडिशनल कमिश्नर नगर निगम मनोज पांडेय, एनसीसी से स्क्वाड्रन लीडर एम जोरार,जिला स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एम मिंज, एनटीपीसी के डीजीएम कम्युनिकेशन सहदेव सेठी, डॉ लुकेश्वर सिंह गजपाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेशन एनएसएस रायपुर, मृत्युंजय शुक्ला सचिव स्काउड गाइड , प्रवेश जोशी जिला खेल अधिकारी, श्रीकांत चितले कृषि विवि, लक्ष्मी सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय माना उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button