रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट…
BJP Loksabha Candidate list : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
देखें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाह
गुना- ज्योदिरादित्य सिन्धिया
सागर- लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वी.डी. शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
छत्तीसगढ़ से भाजपा उम्मीदवार
सरगुजा- चिंतामणी महराज
रायगढ़-राधेश्याम राठिया
जांजगीर-चांपा – कमलेश जांगड़े
कोरबा- सरोज पांडेय
बिलासपुर- तोखन साहू
राजनांदगांव- संतोष पांडेय
दुर्ग- विजय बघेल
रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंंद- रुप कुमारी चौधरी
बस्तर- महेश कश्यप
कांकेर- भोजराज नाग
उत्तर प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार
बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुज्ज़फ़रनगर से संजीव बालियान
गौतम बुद्ध नगर से महेंद्र शर्मा,
मथुरा से हेमा मालिनी
आगरा से एसपीएस बघेल
फ़तेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर
खीरी से अजय मिश्रा टेनी
सीतापुर से राजेश वर्मा
हरदोई से जयप्रकाश रावत
उन्नाव से साक्षी महाराज
लखनऊ से राजनाथ सिंह
अमेठी से स्मृति ईरानी
कन्नौज से सुब्रत पाठक
अकबरपुर से देवेंद्र भोले
झाँसी से अनुराग शर्मा
हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
बाँदा से आरके पटेल
बाराबंकी से उपेन्द्र रावत और फ़ैज़ाबाद से लल्लू सिंह
झारखंड से भाजपा उम्मीदवार
गोड्डा से निशिकांत दुबे
रांची से संजय सेठ
जमशेदपुर से विद्युत् महतो
खूंटी से अर्जुन मुंडा और पलामू से विष्णु दयाल राम
गुजरात से भाजपा उम्मीदवार
गांधीनगर से अमित शाह
राजकोट से पुरुषोत्तम रुपाला
पोरबंदर से मनसुख मंडाविया
पंचमहल से राजपाल सिंह महेंद्रसिंह यादव
दाहोद से जसवंत सिंह
भरुच से मनसुख भाई वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल
राजस्थान से भाजपा उम्मीदवार
बीकानेर से अर्जुन मेघवाल
अलवर से भूपेंद्र यादव
भरतपुर से रामस्वरूप कोली
नागौर से ज्योति मिर्धा
जोधपुर से गजेंद्र शेखावत
बाड़मेर से कैलाश चौधरी
उदयपुर से मन्नालाल रावत,
बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय, कोटा से ओम बिरला और झालावाड़ से दुष्यंत सिंह
दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार
उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी
नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
दक्षिण दिल्ली से रामबीर बिधूड़ी
इसी तरह से अंडमान से विष्णु, अरुणाचल पश्चिम से किरेन रिजिजू, अरुणाचल ईस्ट से तापिर गाव, सिल्चर से परिमल शुक्ल, गुवाहाटी से बिजली कलिता और डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल को टिकट दिया गया है.