CGPSC भर्ती घोटाला: CBI ने 13 आरोपियों के खिलाफ 400 पन्नों का चालान पेश किया

छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा (CGPSC) भर्ती घोटाले के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को 13 आरोपियों के खिलाफ करीब 400 पन्नों का चालान पेश किया है। जेल में बंद आरोपियों में तत्कालीन CGPSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, आरती वासनिक सहित उद्योगपति बजरंग पावर एंड इस्पात के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल, उनके बेटे शशांक गोयल, बहू भूमिका कटियार और साहिल सोनवानी शामिल हैं। इस मामले में फिलहाल 12 आरोपी जेल में हैं, जबकि उत्कर्ष चंद्राकर नामक एक आरोपी फरार है। आरोप है कि वर्ष 2021 की भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई, जिसमें तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी के पांच रिश्तेदारों समेत उद्योगपति और राजनीतिक रसूख से जुड़े लोगों के परिजनों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों के बाद कोर्ट के निर्देश पर जांच शुरू हुई और राज्य शासन ने प्रकरण को CBI को सौंपा था।







