Chhattisgarh

काम के दौरान हादसा युवक की मौत के बाद नेताजी चौक पर 6 घंटे चक्काजाम

Share

जिले के नेताजी चौक पर शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखसा गांव निवासी हरिचरण प्रधान नेताजी फर्नीचर में काम करता था, जहां काम के दौरान वह सीढ़ी से फिसलकर गिर गया और उसके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। घायल अवस्था में उसे नायक नर्सिंग होम, चांपा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से नाराज परिजन शव को लेकर नेताजी चौक पहुंचे और करीब छह घंटे तक चक्काजाम किया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया। सहमति के तहत फर्नीचर संचालक ने मृतक के बच्चों के नाम 8 लाख रुपये की एफडी कराने पर सहमति दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button