ChhattisgarhRegion

राइस मिल में लगी आग, लाखों का बारदाना व फोर्टिफाइड चांवल जलकर हुआ खाक

Share


दंतेवाड़ा। जिला मुख्यलय के समीप औद्योगिक क्षेत्र टेकनार में स्थित अनिशा राइस मिल में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे के आस-पास आग लग गई जिससे राइस मिल के अंदर रखा लाखों का बारदाना एवं फोर्टिफाइड चांवल जलकर खाक हो गया। सुकून की बात यह रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है, जिससे मिल मालिक समेत आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक टेकनार में स्थित अनिशा राइस मिल में आज शर्ट सर्किट हो जाने से अचानक मिल में धुंआ उठने लगा। मिल के अंदर कुछ मजदूर सो रहे थे, धुआं एवं आग लगने से एका-एक उनकी नींद खुली तो देखा कि मिल में अंदर जहां भारी तादात में बारदाने रखा हुआ है, वहां आग पकड़ लिया है और लपटें धू-धूकर उठ रही है। मौके पर मौजूद मजदूरों ने फौरन इसकी सूचना मिल मालिक मुनिर खान को दी गई। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पंहुचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।
राइस मिल के मालिक मुनिर अहमद खान ने बताया कि आगजनी की खबर उन्हें सुबह 4 बजे मिल में काम करने वाले उनके लड़कों ने दी थी। उन्होने कहा कि इस आगजनी में करीब 20 से 25 लाख के नुकसान होने की आशंका है। मिल के अंदर रखा करीब 1 लाख 28 हजार बारदाना पुरी तरह से जल गया है वहीं 5 से 6 टन फोर्टिफाइड चावल भी आगजनी में स्वाहा हो गया है। इसके अलावा थोड़ा बहुत और कुछ सामान जलने की बात मुनिर खान ने कही है। हादसे की रिपोर्ट कोतवाली में कर दी गई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच मुआएना कर आगजनी के कारणों का पता लगा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button