ChhattisgarhRegion

एसईसीएल मुख्यालय के 4 कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर दी गयी भावभीनी विदाई

Share


बिलासपुर ।एसईसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 4 कर्मियों को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने निदेशक तकनीकी (संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, निदेशक (योजना/परियोजना) रमेश चन्द्र महापात्र एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
सेवानिवृत्त होने वालों में श्री दीपक पंड्या महाप्रबंधक (खनन), श्री अनिल कुमार पांडेय महाप्रबंधक (औ. अभि.) औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग, श्री प्रीतिश रंजन टीकादर वरीय प्रबंधक (वि./यां.) योजना परियोजना विभाग, श्री करन कुमार कनोजिया सीनियर डुप्लीकेट ऑपरेटर योजना परियोजना विभाग शामिल रहे। शीर्ष प्रबंधन ने अपने उद्बोधनों में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यकुशलता और समर्पण से एसईसीएल को सफलता की नई ऊँचाइयों तक लेकर गए हैं। उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। प्रबंधन ने सभी के उज्ज्वल भविष्य और सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल में कार्य करना गौरव का विषय रहा। उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं और किसी भी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button