Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी सभा की तैयारी, राहुल–प्रियंका के दौरे के संकेत

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी सभा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे फरवरी या मार्च में प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। इस दौरे की तैयारी को लेकर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव ने राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चुनावी रणनीति, संगठन को मजबूत करने और आदिवासी मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर चर्चा की गई। खास तौर पर आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन से जुड़े अधिकारों की रक्षा को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन किया गया। विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आदिवासी कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती आई है और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में संगठन पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा।







