Madhya Pradesh

गढ़कुंडार किले में युवाओं के दो गुट भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

Share

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में नए साल पर सेंदरी गांव स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल गढ़कुंडार किला घूमने आए युवाओं के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के चौकीदार मूकदर्शक बने रहे और आम लोग झगड़ा रोकने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए। इनमें से कुछ लोगों ने वीडियो की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से फैल रहा है। फिलहाल मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं सेंदरी थाना पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button