Madhya Pradesh
गढ़कुंडार किले में युवाओं के दो गुट भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में नए साल पर सेंदरी गांव स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल गढ़कुंडार किला घूमने आए युवाओं के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के चौकीदार मूकदर्शक बने रहे और आम लोग झगड़ा रोकने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए। इनमें से कुछ लोगों ने वीडियो की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से फैल रहा है। फिलहाल मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं सेंदरी थाना पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।







