Chhattisgarh
प्रोत्साहन राशि न मिलने से मितानिन परेशान, 3 जनवरी तक भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन

जिले में कार्यरत मितानिनें लंबे समय से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था, जिला कांकेर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल भुगतान की मांग की है। संस्था ने बताया कि पिछले एक वर्ष से मितानिनों को समय पर प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है और कई मितानिनों से बिना भुगतान के काम कराया जा रहा है, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को उसी कार्य का भुगतान किया जा रहा है। बीते चार महीनों से राज्यांश और केंद्रांश की राशि सिस्टम अपडेट का हवाला देकर रोकी गई है। संस्था ने मांग की है कि 3 जनवरी 2026 तक लंबित सभी प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए, अन्यथा मितानिनों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।







