Chhattisgarh

डौंडी में भीषण सड़क हादसा दो बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, 2 घायल

Share

डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव के पास शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान नागेश भुआर्य (22 वर्ष), निवासी ग्राम पल्लेकसा धोबनी और हेमलाल (45 वर्ष), निवासी मड़ियाकट्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button