CPI और SIR फर्जीवाड़े से लेकर गंदे पानी तक कांग्रेस ने उठाए कई मुद्दे

भोपाल दौरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सियासी निशाना साधा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सवाल उठाया कि भागवत दुनिया भर में संगठन की गतिविधियों की बात करते हैं, लेकिन बांग्लादेश या अन्य संवेदनशील मामलों पर कुछ क्यों नहीं कहा जा रहा। इंदौर और छिंदवाड़ा में सरकारी लापरवाही के मामलों का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। वहीं, SIR प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा और त्रुटियों की बात भी कांग्रेस ने उठाई, जिसमें कुछ लोगों के नाम कटे या दो बार दर्ज होने जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा, राम पथ गमन, पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन से जुड़ी खबर, भोपाल में गंदे पानी की आपूर्ति और कांग्रेस पोस्टर विवाद भी सुर्खियों में हैं। कांग्रेस ने प्रशासन और नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की अपील की है।







