टिकट चेकिंग से बिलासपुर मंडल ने अर्जित किया 12.70 करोड़ का राजस्व

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के वाणिज्य विभाग ने अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 के बीच स्टेशनों और ट्रेनों में व्यापक टिकट जांच दौरान टिकट चेकिंग से 12.70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 89 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 6.80 करोड़ रुपये था।
इस प्रदर्शन के साथ बिलासपुर मंडल ने टिकट चेकिंग अर्जन में 89 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज करते हुए भारतीय रेलवे के शीर्ष प्रदर्शनकारी मंडलों में चौथा स्थान हासिल किया है। मालूम हो कि टिकट चेकिंग प्रक्रिया को अधिक सटीक और जवाबदेह बनाने के लिए कर्मचारियों को अत्याधुनिक बॉडी वॉर्न कैमरा और वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराए गए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि इन उपकरणों से न केवल जांच की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि पारदर्शिता और यात्रियों के साथ बेहतर संवाद भी सुनिश्चित हुआ है।







