Chhattisgarh

खमतराई स्कूल में पागल कुत्ते का हमला, छात्र और शिक्षिका घायल

Share

सरकंडा क्षेत्र के खमतराई स्थित पीएम श्री स्कूल में अफरा-तफरी मच गई, जब एक पागल कुत्ता स्कूल परिसर में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में पहली कक्षा का एक छात्र और एक शिक्षिका घायल हुए हैं। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खमतराई और आसपास के इलाकों में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है और अब तक लगभग 10 लोग इसी कारण घायल हो चुके हैं। अभिभावकों और नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम बार-बार आश्वासन देता रहा, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरकार द्वारा स्कूल परिसरों में कुत्तों की निगरानी शिक्षकों को सौंपी गई थी, लेकिन अब शिक्षक खुद हमले का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि आवारा कुत्तों पर तुरंत नियंत्रण किया जाए और स्कूल परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button