Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बिजली परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Share

छत्तीसगढ़ के आरंग तहसील के गुल्लू गांव में विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए आबंटित जमीन को लेकर ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को आवंटित 20.97 हेक्टेयर सरकारी भूमि के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को आरंग-खरोरा मुख्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि इस परियोजना से गांव वालों को कोई फायदा नहीं होगा, जबकि चारागाह की समस्या बढ़ जाएगी। सरकार ने 400/220 KV उपकेंद्र निर्माण के लिए 50 एकड़ से अधिक जमीन स्वीकृत की थी। मौके पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन चक्काजाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button