Madhya Pradesh

ग्रामीणों ने अवैध शराब की बोतलें फोड़कर जताया गुस्सा

Share

जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के खमरिया, बरगी और खिरवा गांवों में ग्रामीणों का गुस्सा अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीण, खासकर महिलाओं ने तस्कर से शराब की पेटियां छीनकर बोतलें फोड़ दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के इलाकों से लाकर अवैध शराब बेची जा रही थी, और दो महीने पहले भी उन्होंने सिहोरा थाने का घेराव किया था। लोगों के गुस्से को देखकर तस्कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। ग्रामीण अब पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button