Madhya Pradesh

नए साल की शुरुआत जनसरोकार के साथ, शहडोल प्रशासन सड़कों पर

Share

नए साल के पहले ही दिन शहडोल प्रशासन ने सड़कों पर उतरकर जमीनी हकीकत का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला, कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने बिना सायरन, बिना प्रोटोकॉल और बिना किसी सुरक्षा घेरे के शहर का भ्रमण किया। यह रात्रिकालीन निरीक्षण कोतवाली थाना क्षेत्र से शुरू होकर शंकर टॉकीज, सब्जी मंडी, गांधी चौक, पुराना शेर चौक, परमट सहित शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों तक पहुंचा। अधिकारियों ने इस दौरान शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, यातायात संचालन, अतिक्रमण की स्थिति और आम नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने वन-टू-वन आम नागरिकों से संवाद किया। दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहीं अव्यवस्थित पार्किंग तो कहीं सफाई से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, जिन पर त्वरित कार्रवाई के संकेत दिए गए। नए साल की रात प्रशासन का इस तरह आमजन के बीच पहुंचना यह दर्शाता है कि शहडोल प्रशासन केवल फाइलों और कार्यालयों तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर जनता के साथ खड़ा है। बिना किसी तामझाम के किया गया यह निरीक्षण प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही को भी दर्शाता है। शहरवासियों ने इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि इसी तरह नियमित निरीक्षण और संवाद से शहडोल की व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी। नए साल की शुरुआत में प्रशासन का यह सक्रिय और जनसरोकार वाला कदम निश्चित रूप से भरोसे का संदेश देता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button