Madhya Pradesh

दूषित पानी कांड के बाद भी लापरवाही, भोपाल नगर निगम कटघरे में

Share

इंदौर में दूषित पानी कांड के बाद मध्यप्रदेश का नगरीय प्रशासन विभाग हरकत में आया है और नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जल प्रदाय के तहत पानी की शुद्धता की नियमित जांच अनिवार्य कर दी है, साथ ही हर माह सैंपल रिपोर्ट भेजने और ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद राजधानी भोपाल नगर निगम की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां लगभग 30 लाख लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इंदौर की घटना से सबक लेने के बजाय भोपाल में नगर निगम का ड्राइवर ही पानी के सैंपल कलेक्ट कर रहा है और विजुअली चैलेंज्ड लेब असिस्टेंट से सैंपल की जांच करवाई जा रही है। हालात यह हैं कि केवल चार केमिस्टों के भरोसे शहर के 15 फिल्टर प्लांट संचालित किए जा रहे हैं। नगर निगम के ड्राइवर पंकज जांगड़े लंबे समय से टीटी नगर, रोशनपुरा सहित कई इलाकों से पानी के सैंपल ले रहे हैं और कई जगह खुद ही टेस्ट ट्यूब में क्लोरीन की जांच भी कर रहे हैं, जबकि लेब असिस्टेंट अशोक विश्वकर्मा द्वारा भी सैकड़ों सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जो व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button