रायपुर में 20 जनवरी से 9वां राडा ऑटो एक्सपो–2026, रोड टैक्स में 50% छूट

बहुप्रतीक्षित 9वें राडा ऑटो एक्सपो–2026 20 जनवरी से 5 फरवरी तक रायपुर में आयोजित किया जाएगा। राडा (Raipur Automobile Dealers Association) के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने एक्सपो की तारीख की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एक्सपो के दौरान वाहनों पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की विशेष छूट देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह छूट ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई गति देगी और आम नागरिकों के लिए वाहन खरीदना और अधिक सुगम बनाएगी। राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्षों ने उम्मीद जताई कि इस बार भी पिछले एक्सपो में बने रिकॉर्ड—जहाँ 29,000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी और 800 करोड़ रुपए से अधिक का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था—को दोहराया जा सकेगा। राडा परिवार ने रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़वासियों से अपील की है कि वे इस भव्य ऑटोमोबाइल महाकुंभ में शामिल होकर सरकार द्वारा दी जा रही ऐतिहासिक छूट का अधिकतम लाभ उठाएं।







