नए साल पर मध्यप्रदेश के मंदिरों और घाटों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित देवालयों और शक्तिपीठों में नए साल 2026 के पहले दिन, 1 जनवरी को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने देवी-देवताओं के दर्शन कर नए वर्ष की शुरुआत की, जबकि कड़ाके की ठंड में भी आस्था की डुबकी लगाई। नदी किनारे और मंदिरों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। देवास के विश्व विख्यात माता टेकरी पर बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा भवानी मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि पिछले 300 वर्षों से नाथ सम्प्रदाय के पुजारी यहां पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। वहीं उज्जैन के शिप्रा नदी के रामघाट पर श्रद्धालुओं ने सुबह 4 बजे से ही कड़ाके की ठंड में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ कमाया। नर्मदापुरम में भी बड़ी संख्या में लोग नर्मदा घाट पहुंचे और मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया। इस तरह मध्यप्रदेश में नए साल के पहले दिन हर जगह भक्ति, विश्वास और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।







