Madhya Pradesh
दूषित पानी कांड : मंत्री विजयवर्गीय का विवादित बयान, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर दिया गया विवादित बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बिल भुगतान से जुड़े सवाल पर मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री भड़क गए और उन्होंने आपत्तिजनक व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, “छोड़ो यार, तुम फोकट प्रश्न मत पूछो—क्या घंटा हो गया है।” इस बयान के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर सरकार और मंत्री पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। वहीं, मामला बढ़ता देख कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान पर खेद भी जताया है।







