KBC 17 में कमाल जंगल में तैनात CRPF इंस्पेक्टर ने जीता 1 करोड़

अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अपने अंतिम पड़ाव पर है और शो को दूसरा करोड़पति मिल चुका है। रांची के बिप्लव बिस्वास, जो सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं, ने 1 करोड़ रुपये का सवाल कुछ ही सेकंड में सही जवाब देकर जीता। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट पर पहुंचे बिप्लव ने खेल के दौरान बिना किसी हिचक के कई सवालों के जवाब दिए और 1 करोड़ के सवाल पर बिना लाइफलाइन ऑप्शन डी चुना। सवाल था कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था, जिसका सही जवाब ‘इसेयर’ था। बिप्लव की तेज सोच और आत्मविश्वास से अमिताभ बच्चन और वहां मौजूद दर्शक हैरान रह गए। जीत के साथ बिप्लव को एक कार भी मिली, वहीं उनके ज्ञान और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें परिवार सहित अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया।







